Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jul, 2025 12:05 PM

Sitamarhi Crime News: बिहार में सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मेहसौल चौक पर लखनदेई पुल के समीप की है।...
Sitamarhi Crime News: बिहार में सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मेहसौल चौक पर लखनदेई पुल के समीप की है। मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर वसीम खान उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्टू अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल प्रॉपर्टी डीलर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मौके से एक पिस्तौल बरामद किया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।