Edited By Harman, Updated: 17 Dec, 2024 12:04 PM
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त फिरोज अली उर्फ सुग्गा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर रांची की सड़कों पर परेड करवाई।
रांची: छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में अभियुक्त फिरोज अली उर्फ सुग्गा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसे हथकड़ी लगाकर रांची की सड़कों पर परेड करवाई।
स्पीडी ट्रायल के तहत चलाया जाएगा मामला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि इसका पहले से भी अपराध से लगाव रहा है और यह जेल जा चुका है। सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि अभियुक्त के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मामला चलाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द आरोपी को सजा मिल सके। पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाएगी और शक्ति कमांडो की गश्त बढ़ाएगी। आरोपी को छुपाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम
गौरतलब है कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया था जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को इस पर कार्यवाही करने की सख्त हिदायत जारी की थी। इसके बाद रांची पुलिस ने अभियुक्त की जानकारी देने वालों को ₹10000 इनाम देने की घोषणा करने के साथ-साथ स्वयं भी अपने सूत्रों से अभियुक्त फिरोज अली की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने के लिए मुस्तादी से जुट गई, जिसके नतीजे में 15 तारीख की शाम को लोअर बाजार थाना स्थित चर्च रोड के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।