Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jun, 2023 01:37 PM

बता दें कि सीजीएसटी के अधिकारी टैक्स चोरी पर लगाम लगाने की ओर अग्रसर हैं। इसी कड़ी में सीजीएसटी के अंकेक्षण आयुक्त डा. यशोवर्द्धन पाठक हर महीने व्यवसायियों के द्वारा की जा रही टैक्स चोरी की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने पटना के होटल, विवाह भवन,...
पटनाः राजधानी पटना में शाही अंदाज में शादी करने वालों के लिए सीजीएसटी (CGST) मुसीबत बनने वाला है। दरअसल, अब अधिक खर्चे वाली शादी और पार्टियों पर टैक्स लगने जा रहा है। इतना ही नहीं, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) के अधिकारी विवाह भवन से लेकर कपड़े-जूते तक का हिसाब रखेंगे।
बता दें कि सीजीएसटी के अधिकारी टैक्स चोरी पर लगाम लगाने की ओर अग्रसर हैं। इसी कड़ी में सीजीएसटी के अंकेक्षण आयुक्त डा. यशोवर्द्धन पाठक हर महीने व्यवसायियों के द्वारा की जा रही टैक्स चोरी की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने पटना के होटल, विवाह भवन, रेस्टोरेंट, क्लब, इवेंट मैनेजमेंट फर्म आदि का डाटाबेस तैयार किया है। इन सभी से खर्चों को लेकर फीडबैक लिया जाएगा।
शादी से जुड़ी प्रमुख सर्विसेज पर लगेगा इतना GST :-
सर्विसेज |
GST (%) |
विवाह भवन |
18 % |
सोने के आभूषण |
3 % |
टेंट |
18 % |
शादी कार्ड |
18 % |
लाइटिंग एवं सजावट |
18 % |
बैंड-बाजा |
18 % |
फोटो एवं वीडियो |
18 % |
घोड़ा-बग्घी |
18 % |
ब्यूटी पार्लर |
18 % |
कपड़े व फुटवियर- |
5-12 % |
वाहन |
5 % |
सीजीएसटी द्वारा विवाह भवन से लेकर शादी में होने वाले अन्य खर्चों पर भी जीएसटी तय किया गया है। विवाह भवन में शादी करने पर अगर डेढ़ लाख रुपये खर्च होते हैं तो लगभग 27 हजार रुपए जीएसटी देनी होगी। इसी तरह सोने के आभूषण की खरीदारी पर 3 प्रतिशत सीजीएसटी देनी होगी। वहीं यदि टेंट में 50 हजार रुपए खर्च होते हैं तो नौ हजार रुपए जीएसटी देनी होगी।