Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Jun, 2024 12:32 PM
बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) द्वारा महागठबंधन सरकार में जारी 826 करोड़ रुपये के ठेके रद्द किए जाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया है, जांच हो रही है, उसपर कार्रवाई हो रही है। बिहार में...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) द्वारा महागठबंधन सरकार में जारी 826 करोड़ रुपये के ठेके रद्द किए जाने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया है और जांच हो रही है। बिहार में हर विभाग में जांच हो रही है, जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं, इसलिए उन्हें यह कार्रवाई गलत लग रही है।
'लालू परिवार ने किया बिहार को लूटने का काम'
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने पहले कांग्रेस के विरोध में राजनीति शुरू की और आज कांग्रेस के साथ समर्थन दे रहे हैं। बिहार को लूटने का काम लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने किया है। सम्राट चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोगों को जहां भी विभागीय कार्य में गड़बड़ी दिखाई दें, वह सरकार को सूचना जरूर दें। ओम बिरला को दूसरी बार संसद का अध्य्क्ष चुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ओम बिरला जी को अध्यक्ष बनने पर हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।
'ओवैसी पर होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई'
वहीं एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा "जय फिलिस्तीन" कहने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद के रूप में शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले जय भीम बोला, इसके बाद जय भीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था।