Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2024 06:56 PM
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लालू परिवार भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2500 रुपये की ‘‘माई-बहिन मान योजना' की...
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लालू परिवार भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है। उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2500 रुपये की ‘‘माई-बहिन मान योजना'' की घोषणा को ढोंग बताते हुए कहा कि यह वही परिवार है जिसने 950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला किया और जमीन के बदले नौकरी का घोटाला रचा। चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब इनकी हकीकत जान चुकी है और कभी भी इन्हें सत्ता सौंपने वाली नहीं है।
"इन दलों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई"
संविधान के मुद्दे पर भी उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अतीत में संविधान को बार-बार अपमानित किया। सम्राट चौधरी ने कहा, "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान की दुहाई तो देते हैं, लेकिन इसे मानने में विश्वास नहीं रखते। बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।"
"लालू परिवार ने जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया"
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार ने जनता को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया। ये 950 करोड़ का चारा घोटाला करते हैं, जमीन लेकर नौकरी देते हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन तो संविधान की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। बिहार की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।