Bihar News: "गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय को कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा", सम्राट चौधरी ने दिया आश्वासन

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Dec, 2024 01:14 PM

samrat choudhary assured to make a corridor to gn library cum museum

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय को कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। चौधरी ने गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय ( पालीगंज) में संरक्षित अमूल्य पांडुलिपियों, पुस्तकों और पुरातात्विक महत्व...

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय को कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। चौधरी ने गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय ( पालीगंज) में संरक्षित अमूल्य पांडुलिपियों, पुस्तकों और पुरातात्विक महत्व की वस्तुओं का अवलोकन करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से इस पुस्तकालय को नया भवन मिला, पांडुलिपियों का डिजिटलाइज किया गया और सरकार आगे भी इसके विकास में सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पुस्तकालयों के संरक्षण, संवर्धन और आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।  

'लालू के 15 साल के शासन में पुस्तकालयों और बौद्धिक केंद्रों की घोर उपेक्षा की गई'
पुस्तकालय के 112वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के 15 साल के शासन में पुस्तकालयों और बौद्धिक केंद्रों की घोर उपेक्षा की गई, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद इन केंद्रों को पुनर्जीवन दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबू गोपाल नारायण ने ब्रिटिश दासता के अंधकारमय युग में बौद्धिक-पुरातात्विक धरोहर को आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रखने का जो महान कार्य किया, वह आज पुस्तकालय के रूप में विद्यमान है।  

चौधरी ने कहा कि भरतपुरा पुस्तकालय-सह-संग्रहालय के शताब्दी समारोह (19 दिसम्बर 2012 ) की अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की थी और उन्होंने ही 5 फरवरी 2017 को इसके नए भवन का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस सार्वजनिक पुस्तकालय-सह-संग्रहालय के आधुनिकीकरण में गहरी दिलचस्पी ली, जिससे यहां संग्रहित पाण्डुलिपियों में एक लाख पेज को डिजिटाइज्ड कर आम दर्शकों और शोधार्थियों को संस्थान परिसर में प्रोजेक्ट माध्यम दिखलाने की व्यवस्था की जा सकी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक पुस्तकालय-सह-संग्रहालय को पर्यटक रुप में विकसित कर उलार सूर्यमंदिर एवं मनेर पर्यटक केन्द्र से जोड़ने जैसी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!