Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 12:35 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को दावा किया कि बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दो सौ से अधिक सीटें लाकर...
समस्तीपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को दावा किया कि बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दो सौ से अधिक सीटें लाकर प्रदेश मे एक बार फिर से सरकार बनायेगी।
'डबल इंजन की सरकार बिहार को संवारने में लगी'
हुसैन ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के चकबहाउद्वीन मे एलीट माइंडस इंटरनेशनल स्कूल का शिलान्यास समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार बिहार को संवारने में लगे है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का डबल अंक पार करना मुश्किल होगा। क्योंकि लोगों ने पूरी तरह से मन भाजपा-गठबंधन (एनडीए) के साथ बना रखा है। जिसका ताजा उदाहरण बिहार में हुए विधान परिषद का चुनाव है।
इस अवसर पर शिक्षाविद एवं अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन खुर्शीद आलम फरीदी समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।