Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 04:05 PM
![jitan ram manjhi is elated with bjp s victory in delhi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_01_363548886manji-ll.jpg)
Delhi Election Results 2025: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचंड बहुमत आने के रुझान स्पष्ट...
Delhi Election Results 2025: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचंड बहुमत आने के रुझान स्पष्ट होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार बाकी है।
बिहार में भी बनेगी NDA की सरकार- Jitan Ram Manjhi
दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने की उम्मीद (Delhi Election Results) जताते हुए जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में भी राजग की सरकार बनेगी। मांझी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। जय एनडीए।" बता दें कि दिल्ली की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक मोड़ आ गया है, जब दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है।