Tejashwi का अपने ही चुनावी क्षेत्र में हो गया भारी विरोध....लोगों ने लगाए "मोदी-मोदी, जय श्रीराम के नारे"

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jun, 2023 11:52 AM

tejashwi faces huge opposition in his own constituency

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का गुरुवार (15 जून) को अपने ही चुनावी क्षेत्र में भारी विरोध हो गया। दरअसल, तेजस्वी यादव राघोपुर के चेचर गांव में जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम...

हाजीपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का गुरुवार (15 जून) को अपने ही चुनावी क्षेत्र में भारी विरोध हो गया। दरअसल, तेजस्वी यादव राघोपुर के चेचर गांव में जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब वह जाने लगे तो लोगों ने उनके सामने मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद और बागेश्वर वाले बाबा की जय के नारे लगाएं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः- नीतीश के लोकसभा चुनाव जल्दी होने के बयान पर तेजस्वी ने कहा- "यह संभव है.. सब कुछ केंद्र सरकार के हाथों में है"

भीड़ ने कहा-बागेश्वर बाबा की जय
बता दें कि तेजस्वी यादव गुरुवार (15 जून) को बिदुपुर स्थित संतकबीर दास कॉलेज परिसर में ग्रामीण कार्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा तेजस्वी राघोपुर के चेचर गांव में 170 करोड़ की लागत से बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन करने के बाद जब वह जाने लगे तो लोगों ने उनके सामने बीजेपी और मोदी के समर्थन में तो नारा लगाया ही साथ ही कुछ लोगों ने जय श्री राम एवं बाबा बागेश्वर के समर्थन में भी नारा लगाया। तेजस्वी के काफिले के सामने नारे लगाने वालों में अधिकतर युवा वर्ग शामिल था।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः- Nitish Cabinet Expansion: जदयू विधायक रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ, CM नीतीश एवं तेजस्वी रहे मौजूद

विरोध और हंगामे का वीडियो आया सामने
वहीं इसके बाद उनका काफिला रामदौली खेल मैदान की ओर चला गया। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में विरोध और हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित थें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!