Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Apr, 2025 11:45 AM

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई। वहीं, अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही...
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर इसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई। वहीं, अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सावन बिगहा गांव का है। बताया जा रहा है कि सावन बिगहा गांव की एक युवती और मखदुमपुर प्रखंड के अकबरपुर गांव निवासी भोलू कुमार का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक बातें करते थे। वहीं, मौका मिलता तो दोनों मिल भी लेते। शनिवार को जब भोलू कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था, तभी लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों और दोनों के परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया।
हिंदू रीति-रिवाज से करवाई गई दोनों की शादी
वहीं, गांव के ही मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई। अब दोनों की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई वाद-विवाद या विरोध नहीं हुआ। सभी ने खुशी-खुशी यह शादी करवा दी।