Bihar News: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का इंतजार खत्म, विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानिए पूरा प्रोसेस

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Nov, 2024 01:41 PM

the process of transfer posting of teachers started in bihar

दरअसल, शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक, आवेदन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा। वहीं दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाएगी। जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह...

पटनाः बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। साथ ही आवेदन की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इच्छुक शिक्षक अब ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए 7 नवंबर से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इसमें वरीयता को प्राथमिकता दी जाएगी। 

दरअसल, शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक, आवेदन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा। वहीं दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में ट्रांसफर और पोस्टिंग की जाएगी। जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में शिक्षक अपने नए विद्यालय में योगदान कर सकेंगे। शिक्षकों की ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर स्कूल दिया जाएगा। शिक्षकों को आवेदन में दस विकल्प देने को कहा गया है। वरीयता के आधार पर स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 
सबसे पहले शिक्षकों को अपने टीचर आईडी से ई-शिक्षाकोष पर लॉग इन करके आवेदन करना होगा। इसके बाद शिक्षकों को डैशबोर्ड पर दिए गए 'टीचर ट्रांसफर' बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर बाईं तरफ तीन मेनू दिखाई देंगे। शिक्षक को 'ट्रांसफर एप्लीकेशन फार्म' मेनू पर क्लिक करना होगा। इसके बाद शिक्षक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर 'वेरीफाइ OTP' बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद शिक्षक का ई-शिक्षाकोष पर उपलब्ध प्रोफाइल और वर्तमान स्कूल का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!