"बिहार में नीतीश कुमार और JDU का कोई विकल्प नहीं", उमेश कुशवाहा बोले- ‘लक्ष्य 225' का सपना होगा साकार

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Nov, 2024 10:28 AM

there is no alternative to nitish kumar and jdu in bihar umesh kushwaha

कुशवाहा ने रविवार को खगड़िया जिलान्तर्गत टाउन हॉल में जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार और हमारी पार्टी जदयू का कोई...

खगड़िया: बिहार जनता दल यूनाईटेड (JDU) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने कहा कि लोकसभा चुनाव और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में नीतीश कुमार और जदयू का कोई विकल्प नहीं है।

कुशवाहा ने रविवार को खगड़िया जिलान्तर्गत टाउन हॉल में जदयू जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनाव और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार और हमारी पार्टी जदयू का कोई विकल्प नहीं है। बेलागंज की जनता ने राजद के 34 वर्षों का किला ढाहनें का काम किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता दल यूनाईटेड देश की इकलौती ऐसी राजनीतिक दल है जो समाजवादी सिद्धांतों का अक्षरश: अनुपालन करती है और महात्मा गांधी, लोकनायक जेपी, लोहिया, डा. अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को मानकर जनहित की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में खगड़िया जिला के सभी चार विधानसभा सीटों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की झोली में डालने का संकल्प लेना है, तभी ‘लक्ष्य 225' का सपना साकार होगा।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाज को भटकाने वाले, झूठ फैलाने वाले और बिना काम के झूठा श्रेय लेने वाले विपक्षी ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही नीतीश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर उनके दुष्प्रचार को विफल करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है और सात निश्चय पार्ट 1 व 2 ने बिहार की पूरी तरह से तस्वीर बदली है। पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने आत्मविश्वास और हौसला को 2025 के विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना है। साथ ही पार्टी की निचली इकाईयों को सशक्त बनाने पर भी खासा जोर देना है। घटक दलों के तमाम साथियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर विकास विरोधी ताकतों को पाँव पसारने से रोकना है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!