Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2025 12:09 PM

बिहार के भोजपुर जिले में जंगली सुअर के आतंक ने तीन गांवों में कोहराम मचा दिया। शुक्रवार देर शाम चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में अचानक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया।
भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में जंगली सुअर के आतंक ने तीन गांवों में कोहराम मचा दिया। शुक्रवार देर शाम चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में अचानक जंगली सुअर ने हमला बोल दिया। इस हमले में पिता-पुत्र समेत 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। भय का माहौल इतना ज्यादा गया कि लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। ग्रामीणों ने दो घंटे तक मशक्कत कर सुअर को मार गिराया, तब जाकर लोगों को राहत मिली।
अचानक हमला, लोगों को जमीन पर पटककर किया लहूलुहान
घायल डब्लू कुमार ने बताया कि वह अपने पिता पुनपुन चौहान के साथ घर के बाहर बैठा था, तभी जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। पहले उसे जमीन पर गिराया, फिर उसके पिता पर झपट पड़ा। भागते हुए इस हिंसक सुअर ने अमित कुमार (20), ब्लाडर कुमार (15) समेत कई अन्य लोगों को घायल कर दिया।
जंगली सुअर के हमले से तीन गांवों में अफरा-तफरी मच गई। भयभीत ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए। हालांकि, कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और मिलकर सुअर को घेरने की योजना बनाई। करीब दो घंटे तक चले संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने जंगली सुअर को मार गिराया, तब जाकर गांव में शांति लौटी।
घायलों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
घायलों को आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, खासकर डब्लू कुमार के पैर में गहरी चोटें आई हैं।
ग्रामीणों की वन विभाग से अपील
इस हमले के बाद गांव में अब भी दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।