Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2024 11:01 AM
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08820 दिनांक 24 मार्च को 06:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, किउल एवं आसनसोल होते हुए 8:45 बजे रात्रि टाटा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में दूसरे श्रेणी के दो,...
समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल ने होली में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए झारखंड के टाटा से बिहार के सहरसा के बीच दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि आगामी 23 मार्च को टाटा से गाड़ी संख्या 08819 दिन के 1.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन आसनसोल, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय एवं खगड़िया होते हुए अगले दिन 03 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08820 दिनांक 24 मार्च को 06:00 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी और यह ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, किउल एवं आसनसोल होते हुए 8:45 बजे रात्रि टाटा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में दूसरे श्रेणी के दो, तीन श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के-12 तथा सामान्य- 03 कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। इसी प्रकार टाटा से सहरसा के बीच टाटा त्रि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 08853 दिनांक 18 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से रात्रि 7.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा बोकारो, धनबाद, जसीडीह, किउल, न्यू बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया के रास्ते अगले दिन 11.20 बजे दिन मे सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 08854 दिनांक 19 मार्च से 06 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को 1 बजे दिन मे सहरसा से प्रस्थान करेगी और खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए अगले दिन 05:00 बजे सुबह टाटा पहुंचेगी।