Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2024 11:54 AM
वहीं पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। एसएसपी मिश्रा ने कहा, ‘‘केवल कुछ लोगों को ही हटाया गया, जो कार्यक्रम देखने आए थे और अवरोधकों को पार करने की...
पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब फिल्म ‘पुष्पा-2' के प्रचार के लिए आए अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रचार के लिए पटना आए थे।
कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए लोगों के एक समूह ने अवरोधक पार कर लिए तथा जब उन्हें कलाकारों के करीब जाने से रोका गया तो उन्होंने जूते और चप्पलें फेंकी। यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। वहीं पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। एसएसपी मिश्रा ने कहा, ‘‘केवल कुछ लोगों को ही हटाया गया, जो कार्यक्रम देखने आए थे और अवरोधकों को पार करने की कोशिश कर रहे थे। गांधी मैदान में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।''
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सब कुछ नियंत्रण में है। तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने रविवार को पटना में अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का ट्रेलर जारी किया। 'पुष्पा 2' पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।