Edited By Ramanjot, Updated: 28 Apr, 2025 12:49 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती यूपी की रहने वाली है। वह अपने लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने श्यामपुर आई थी और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी...
Bihar News: बिहार के गोपालगंज से गैंगरेप का मामला सामने आया है, जहां स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही युवती को अगवा कर तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrap) किया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट भी की। वहीं घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अगवा करने के बाद बारी-बारी किया...
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती यूपी की रहने वाली है। वह अपने लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने श्यामपुर आई थी और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच वह स्टेशन के पास के एक चापाकल से पानी लेने गई थी तो तीन युवकों ने उसे अगवा कर किया। इसके बाद तीनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया औऱ फरार हो गए।
पीड़िता ने घटना की जानकारी पिता को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।