Kumbh Mela: कब और कहां लगेगा अगला कुंभ मेला? जानिए किस राज्य में हो रही तैयारी

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Feb, 2025 01:20 PM

when and where will the next kumbh mela be held

Kumbh Mela: बता दें कि अगला कुंभ मेला 2027 में आयाजित किया जाएगा जो "अर्धकुंभ 2027" के नाम से जाना जाएगा। यह अर्धकुंभ मेला उत्तराखंड के हरिद्वार में लगाया जाएगा। हरिद्वार का कुंभ मेला ठीक 2 साल बाद 2027 में लगेगा। इसे लेकर उत्तराखंड की पुष्कर सिंह...

Kumbh Mela: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh 2025) आज संपन्न हो गया है। 45 दिनों तक चले इस महाआयोजन में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला। वहीं अब श्रद्धालुओं को अगले कुंभ मेले का इंतजार है। अगले कुंभ (ळाको लेकर लोगों के मन में कई सवाल चल रहे होंगे। तो आइए हम आपको बतातें है कि अगला कुंभ कब और कहां होने वाला है... 

‘अर्धकुंभ 2027’ को लेकर हुई बैठक
जानकारी के अनुसार, अगला कुंभ मेला 2027 में आयाजित किया जाएगा जो "अर्धकुंभ 2027" के नाम से जाना जाएगा। यह अर्धकुंभ मेला उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में लगाया जाएगा। हरिद्वार का कुंभ मेला ठीक 2 साल बाद 2027 में लगेगा। इसे लेकर उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। हरिद्वार में सरकारी अधिकारियों ने ‘अर्धकुंभ 2027’ की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक की। गढ़वाल के आईजी ने मीडिया को बताया कि बैठक में ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan) को लेकर चर्चा की गई। अर्धकुंभ के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था कैसी होगी, और भीड़ नियंत्रण किस तरह से किया जाएगा, इसको लेकर बैठक में बात हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में अर्धकुंभ की तैयारी में आने वाली खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा की गई। 

बता दें कि महाकुंभ 2025 में आम हो या खास हर किसी ने डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महाआयोजन में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी यहां पहुंचकर पावन स्नान किया। इनके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, गवर्नर, केंद्रीय मंत्रियों, विधानसभा के सभापति, एलजी और राज्य मंत्रियों ने भी संगम में पहुंचकर डुबकी लगाई। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!