Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2025 11:22 AM

रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है।
Raksha Bandhan Mehndi Designs:रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। खासकर बिहार की बहनों में इस पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिलता है, जहां वो राखी के साथ-साथ अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइनों से सजाने की तैयारी कई दिन पहले से शुरू कर देती हैं।
अगर आप भी रक्षाबंधन पर स्टाइलिश और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो ये खास कलेक्शन आपके लिए है।
बेल डिजाइन मेहंदी: सादगी में सुंदरता

रक्षाबंधन पर अगर आप कुछ हल्का और क्लासी चाहती हैं तो बेल स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन एकदम परफेक्ट है। ये हथेली से उंगलियों तक सिंपल लेकिन आकर्षक पैटर्न देता है, जो सभी को पसंद आएगा।
फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी: हर रंग में रक्षाबंधन

पूरे हाथ को मेहंदी से सजाना चाहती हैं? तो फ्लोरल, जालीदार और पत्तियों वाले पैटर्न वाला ये ट्रेडिशनल फुल हैंड डिजाइन आपके रक्षाबंधन लुक को खास बना देगा।
राखी थीम मेहंदी: भाई के लिए स्पेशल

इस बार कुछ हटके करना चाहती हैं? तो राखी थीम वाली मेहंदी लगाएं जिसमें राखी, धागा, ओम, स्वस्तिक जैसे सिंबल्स शामिल हों। यह भाई को भी बहुत पसंद आएगा और एक भावनात्मक जुड़ाव भी दिखेगा।
अरेबिक मेहंदी: मॉडर्न टच के साथ पारंपरिक लुक

जो लड़कियां स्लीक और स्टाइलिश मेहंदी चाहती हैं उनके लिए अरेबिक डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है। हथेली से लेकर उंगलियों तक यह डिज़ाइन हाथों को रॉयल लुक देता है।
सिंपल लेकिन एलिगेंट मेहंदी

कम समय में अगर कुछ खूबसूरत सजाना है, तो सिंपल मेहंदी डिज़ाइन जैसे छोटे फूल, गोल टिक्की या मिनिमल बेल पैटर्न भी बहुत खूबसूरत दिखते हैं और तारीफें दिलाते हैं।