Edited By Ramanjot, Updated: 09 Dec, 2025 07:19 AM

बिहार के जमुई जिले में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बिल्कुल हू-ब-हू कॉपी कर लिया। सोमवार सुबह सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा गांव में हथियारबंद बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर एक सरकारी स्कूल शिक्षक के घर पहुँचे
15 Lakh Jewellery Robbery Jamui: बिहार के जमुई जिले में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में बिल्कुल हू-ब-हू कॉपी कर लिया। सोमवार सुबह सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा गांव में हथियारबंद बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर एक सरकारी स्कूल शिक्षक के घर पहुँचे और महज 20 मिनट में करीब 15 लाख रुपये के सोने-चाँदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
वारंट का बहाना बनाकर घर में घुसे नकली पुलिसवाले
सुबह करीब 7 बजे की घटना है। राजकीय विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक संजीव कुमार अपने घर पर थे जब 5-6 हथियारबंद युवक खाकी वर्दी में उनके दरवाजे पर दस्तक दी। बदमाशों ने खुद को चकाई थाने की पुलिस बताया और कहा, “संजीव कुमार के खिलाफ वारंट है, पूछताछ के लिए घर की तलाशी लेनी है।”
हाथ में डंडा, कमर पर पिस्टल और आत्मविश्वास ऐसा कि कोई शक ही न करे। जैसे ही दरवाजा खुला, सभी अंदर घुस गए। शिक्षक और उनकी पत्नी पूनम देवी को एक कमरे में बंद कर दिया गया और फिर शुरू हुआ लूट का खेल। अलते-चलते अलमारी तोड़ी गई और बेटी की शादी के लिए रखे सोने-चाँदी के तमाम गहने गायब।
‘पुलिस’ लिखी गाड़ी से आए, उसी से फरार हुए
लूट के बाद अपराधी उसी सफेद गाड़ी में बैठकर भाग निकले जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में “POLICE” लिखा हुआ था। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि गाड़ी का नंबर भी नोट किया गया है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वह असली पुलिस वाहन था या नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी।
CCTV में कैद हुई संदिग्ध गाड़ी, पुलिस ने शुरू की छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला पुलिस मौके पर पहुँची। इलाके के CCTV फुटेज में एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी दिखी है जिस पर “POLICE” लिखा हुआ है। पुलिस अब इस गाड़ी की तलाश में जुटी है और सभी संभावित रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है।
सिमुलतला SHO धनंजय कुमार ने कहा,“मामला गंभीर है। CCTV फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।”
ग्रामीणों में दहशत – “पुलिस की वर्दी पर भरोसा कैसे करें?”
इस घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि जब अपराधी पुलिस बनकर घर में घुस आएँ तो आम आदमी किससे सुरक्षा माँगे?
ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और चौकीदार व्यवस्था मजबूत करने की माँग की है।