"देश में बने 13 करोड़ शौचालय"... मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- PM मोदी ने स्वच्छता को बनाया विकास का मूल मंत्र

Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 05:45 PM

13 crore toilets built in the country  minister mangal pandey

मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत केवल आर्थिक समृद्धि का पर्याय नहीं है, जब स्वच्छ, समावेशी एवं सशक्त समूहों का निर्माण होगा तभी विकसित भारत की कल्पना साकार होगी। जहां हर नागरिक को गरिमामय, स्वच्छता एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य...

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वच्छता को विकास का मूल मंत्र बनाया और उनकी पहल पर देश में 13 करोड़ शौचालय बनाए गए। ‘‘भारतीय शहरों में स्वच्छता का समाजशास्त्र‘‘विकसित भारत 2047 का संकल्प विषय पर सुलभ इंटरनेशन सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मंगल पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत केवल आर्थिक समृद्धि का पर्याय नहीं है, जब स्वच्छ, समावेशी एवं सशक्त समूहों का निर्माण होगा तभी विकसित भारत की कल्पना साकार होगी। जहां हर नागरिक को गरिमामय, स्वच्छता एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वच्छता अभियान में पद्म भूषण डॉ. विंदेश्वर पाठक के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की धरती से संपूर्ण देश को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्वच्छता को केवल शौचालय तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे मानव गरिमा से जोड़ा एवं आम जन-जीवन तक पहुंचाने का कार्य किया। डॉ. पाठक के प्रयासों के कारण ही स्वच्छता को एक सामाजिक आंदोलन का रूप मिला, जिससे करोड़ों लोगों का जीवन बेहतर हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा उनके प्रयासों की प्रशंसा की है।

पांडेय ने कहा कि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 13 करोड़ शौचालय बनवाएं गए हैं। आज देश के सभी घरों में शौचालय बनवाएं जा चुके हैं। वहीं वायुमंडल को ठीक रखने के लिए वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने की जरुरत है। राज्य में मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के भी बेहतर उपाए किए गये हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनायें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!