"केवल PM मोदी ही ऐसा करने की इच्छा रखते हैं", जाति जनगणना पर चिराग पासवान ने विपक्ष का किया घेराव

Edited By Harman, Updated: 01 May, 2025 03:42 PM

chirag paswan on caste census

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के...

Chirag Paswan On Caste Census: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि समाज के पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए यह कदम जरूरी था। चिराग ने कहा राहुल गांधी की पार्टी आजादी के बाद कई दशकों तक केंद्र में सत्ता में रही, लेकिन उसने जाति जनगणना नहीं कराई। केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही ऐसा करने की इच्छा रखते हैं।

"जाति जनगणना का निर्णय सामाजिक न्याय को और मजबूत करेगा"

लोजपा (रामविलास) नेता ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल श्रेय लेने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रहे हैं जबकि उन्होंने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया। लोजपा (रामविलास), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन का हिस्सा है। मंत्री ने कहा, “कल (बुधवार को) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया। यह समय की मांग थी।” चिराग पासवान ने कहा कि इससे समाज के उन वर्गों को मुख्यधारा में लाने में मदद मिलेगी, जिन्हें सरकारी योजनाओं या आरक्षण नीति का कोई लाभ नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय को और मजबूत करेगा। 

"विपक्षी दलों के लिए जाति जनगणना का मुद्दा केवल ‘राजनीतिक हथियार' रहा"

चिराग पासवान ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्र के फैसले का श्रेय लेना शुरू कर दिया, जबकि उन्होंने जाति जनगणना के मुद्दे को केवल वोट के लिए लोगों को गुमराह करने के ‘राजनीतिक हथियार' के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक और तेलंगाना में कराए गए जाति सर्वेक्षणों को अपारदर्शी और राजनीति से प्रेरित बताया। चिराग ने विपक्ष के उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें मोदी सरकार पर, खासकर बिहार में चुनाव को ध्यान में रखते हुए अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का फैसला करने का आरोप लगाया गया था। पासवान ने कहा, “अगर ऐसा होता तो हम 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यह काम कर लेते।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

27/0

4.0

Mumbai Indians are 27 for 0 with 16.0 overs left

RR 6.75
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!