Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2023 02:41 PM

पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब कारोबारी शराब लेकर जाने वाले है। इस सूचना के आधार पर ओपी पुलिस ने नगरा बाजार में वाहन जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे पिकअप वैन की जांच के...
छपरा: बिहार में सारण जिला पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी क्षेत्र के नगरा बाजार इलाके में एक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब कारोबारी शराब लेकर जाने वाले है। इस सूचना के आधार पर ओपी पुलिस ने नगरा बाजार में वाहन जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे पिकअप वैन की जांच के दौरान 2200 लीटर शराब मिली। मामले में बिहार के पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र निवासी अरविन्द कुमार, रामवृक्ष सिंह, नरेश सिंह तथा मालसलामी थाना क्षेत्र निवासी कुणाल कुमार को नए उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने साल 2022 में जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत की घटना को याद करते हुए मीडिया से अपील की है कि शराब बरामदगी की खबर को लिखने के साथ ही सारण जिले की जनता को पिछले वर्ष की घटना को याद दिलाते हुए उन्हें शराब से होने वाली हानि की जानकारी भी अवश्य ही दे।