Edited By Ramanjot, Updated: 06 May, 2025 06:31 PM

बिहार में सोमवार को मौसम की मार ने एक बार फिर कहर बरपाया। राज्य के तीन जिलों—पटना, गया और अरवल में वज्रपात की चपेट में आकर 5 लोगों की जान चली गई। पटना जिले में 3, गया में 1 और अरवल में 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
पटना: बिहार में सोमवार को मौसम की मार ने एक बार फिर कहर बरपाया। राज्य के तीन जिलों—पटना, गया और अरवल में वज्रपात की चपेट में आकर 5 लोगों की जान चली गई। पटना जिले में 3, गया में 1 और अरवल में 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वे इस आपदा की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वज्रपात से बचाव के लिए घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें।