Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Dec, 2025 10:47 AM

Araria News: बिहार में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने होमगार्ड जवान समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अररिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को रानीगंज थाना...
Araria News: बिहार में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने होमगार्ड जवान समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
अररिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव में रंजन यादव (30) की जमीन विवाद के रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल एक होमगार्ड जवान जयप्रकाश यादव समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है। सुशील कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।