Edited By Harman, Updated: 15 Dec, 2025 12:12 PM

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने युवती पर उसके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया।
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने युवती पर उसके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक संध्या से एकतरफा प्यार करता था। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन संध्या को अजय पसंद नहीं था, इसीलिए उसने शादी से इंकार कर दिया। वहीं गुस्से में आकर अजय कुमार रविवार देर रात संध्या के घर में घुसा और उस पर गोली चला दी। जिससे संध्या गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए और जहां उसका उपचार जारी है।
इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फायरिंग की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।