Edited By Ramanjot, Updated: 05 Nov, 2023 05:30 PM

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड, एटीएम डेबिट कार्ड, इलेक्शन कार्ड और फ्लाइट टिकट बरामद किया गया है। मोबाइल नंबर, राज्य का नाम, ईमेल आईडी आदि लिखा हुआ 46 पेज का दस्तावेज भी बरामद किया गया है। रोज के पैसे का हिसाब लिखा हुआ...
नवादा: बिहार में नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना से पुलिस ने तेलंगाना के चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। नवादा साइबर थाना की पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने रविवार को बताया कि झौर गांव से तेलांगना के महबूब नगर के रहने वाले कवाली हरिकृष्णा, वैदत्या गणेश, वैदत्या अक्षय और रामावत कल्लू नायक को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड, एटीएम डेबिट कार्ड, इलेक्शन कार्ड और फ्लाइट टिकट बरामद किया गया है। मोबाइल नंबर, राज्य का नाम, ईमेल आईडी आदि लिखा हुआ 46 पेज का दस्तावेज भी बरामद किया गया है। रोज के पैसे का हिसाब लिखा हुआ काला डायरी बरामद किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के जरिए तेलगु भाषी तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के भोले भाले लोगों से फाइनेंस लोन , इंडिया बुल्स लोन, गैस एजेंसी देने, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के नाम पर ठगी किया करते थे। उन्होंने बताया कि झौर गांव निवासी भूषण कुमार उर्फ ओम विकास रंजन चारों व्यक्ति को साइबर ठगी के लिए लाया था।