Edited By Harman, Updated: 26 May, 2025 01:48 PM

बिहार के पटना जिले में एक चार पहिया वाहन को ‘‘नहीं पकड़ पाने' पर तीन महिलाओं समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दीघा थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक, पीरबहोर...
Bihar Police News: बिहार के पटना जिले में एक चार पहिया वाहन को ‘‘नहीं पकड़ पाने'' पर तीन महिलाओं समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दीघा थाने में तैनात एक महिला उप निरीक्षक, पीरबहोर थाने में कार्यरत एक सहायक उप निरीक्षक और दो महिलाओं सहित पांच कांस्टेबल शामिल हैं।
पुलिसकर्मी वायरलेस सिस्टम पर अलर्ट बजने के बावजूद नहीं रोक पाए गाड़ी
पटना जिला पुलिस ने रविवार देर रात बयान जारी कर कहा, ‘‘ये पुलिसकर्मी वायरलेस सिस्टम पर अलर्ट बजने के बावजूद अटल पथ, दीघा, गांधी मैदान और पीरबहोर जैसे इलाकों से गुजर रहे एक चार पहिया वाहन को नहीं रोक पाए।'' इसमें कहा गया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) वाहनों के चार चालकों के अनुबंध समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रभारियों से भी मांगा गया स्पष्टीकरण
बयान में कहा गया कि घटना के संबंध में दीघा, गांधी मैदान और पीरबहोर थाने के प्रभारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। इससे पहले दिन में, पटना में बोरिंग कैनाल रोड पर गोलीबारी की घटना को लेकर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। शनिवार शाम बोरिंग कैनाल रोड इलाके में पार्किंग के विवाद को लेकर ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन' (एसयूवी) में सवार लोगों के एक समूह ने हवा में कई राउंड गोलीबारी की जिससे लोगों में दहशत फैल गई। संयोग से, अतिरिक्त एडीजी (कानून व्यवस्था) पंकज दराद भी घटना के समय घटनास्थल के पास मौजूद थे। वह एक बैठक से लौट रहे थे।