Edited By Swati Sharma, Updated: 15 May, 2025 02:45 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के परसा थाना में एक युवक ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि फतेहपुर गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के परसा थाना में एक युवक ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि फतेहपुर गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम कुमार (19) को दोपहर में थाना लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने आवेदन देकर कहा कि उनका पुत्र शुभम गलत संगत में आकर प्रतिदिन मारपीट और गाली गलौज करता है, जिसके कारण वह काफी परेशान हो गए हैं। आवेदन देने के बाद पिंटू कुमार सिंह अपने पुत्र शुभम को थाना में ही छोड़कर चले गए। सूत्रों ने बताया कि पिता के जाने के बाद शुभम कुमार ने थाना भवन के कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर थाना में मौजूद पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र परसा ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।