Bihar Weather Update: उमस और लू से परेशान बिहार, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी,जानिये अपने शहर का हाल

Edited By Ramanjot, Updated: 15 May, 2025 07:05 AM

bihar weather update

मई की तपती दोपहरी और प्री-मानसून सीजन के चलते बिहार में मौसम ने लोगों को चौंका दिया है। राज्य में कहीं तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया, तो कहीं अचानक बारिश ने राहत दी।

Bihar Weather Update: मई की तपती दोपहरी और प्री-मानसून सीजन के चलते बिहार में मौसम ने लोगों को चौंका दिया है। राज्य में कहीं तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया, तो कहीं अचानक बारिश ने राहत दी। पटना, गया, भागलपुर जैसे इलाकों में भीषण गर्मी का असर देखा गया, जबकि उत्तर-पूर्वी बिहार के कई जिलों में Kal Baisakhi के चलते बारिश और तेज हवा चली।

इन जिलों में रहेंगे बादल और बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई को बिहार के सात जिलों – सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में Thunderstorm, Lightning और तेज हवाएं (30-40 km/h) चल सकती हैं। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा और Humidity Level High बना रहेगा।

किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?

पटना और दक्षिण बिहार के ज़िलों में दिन चढ़ते ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की हालत खराब कर दी। गया, नालंदा, जहानाबाद, औरंगाबाद जैसे इलाकों में भी आज लू जैसे हालात बने रह सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 17 से 19 मई के बीच राज्यभर में Moderate Rainfall with Thunder की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

हीटवेव अलर्ट: इन जिलों में हो सकती है ज्यादा परेशानी

IMD Bihar के अनुसार, राज्य में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पटना, गया, भागलपुर, वैशाली, नालंदा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, बांका और मधेपुरा में High Discomfort Due to Heat and Humidity का अनुमान है। इन जिलों में गर्म हवाओं के साथ उमस का स्तर काफी बढ़ा हुआ रहेगा।

14 मई को रिकॉर्डतोड़ तापमान ने किया बेहाल

  • डेहरी में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया – 43.2°C
  • बक्सर में 42.7°C, गया में 42.6°C
  • औरंगाबाद में 41.7°C, भोजपुर 41.6°C
  • शेखपुरा 41.9°C, अरवल 41.2°C और पटना में 40.9°C दर्ज किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!