Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2024 08:50 AM
बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए। बदमाश बेखौफ होकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला बक्सर से है जहां अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बक्सर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए। बदमाश बेखौफ होकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला बक्सर से है जहां अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बक्सर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखर के पास की है। मृतक की पहचान मुसाफिर गंज निवासी हृदय नारायण यादव के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हृदय नारायण यादव अपनी बाइक खड़ी कर सैलून जा रहे थे। इसी दौरान अपराधी आए और गोली मार दी। हृदय नारायण यादव को सदर अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।