Edited By Harman, Updated: 19 Dec, 2024 04:14 PM
आजकल साइबर ठगी और धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग लोगों को अपनी चुंगल में फंसाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे है। साइबर अपराधी इंजीनियर, पुलिस, आईएएस, नामचीन हस्तियोें, आम जनता सभी को आसानी से शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी...
मुंगेर: आजकल साइबर ठगी और धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग लोगों को अपनी चुंगल में फंसाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे है। साइबर अपराधी इंजीनियर, पुलिस, आईएएस, नामचीन हस्तियोें, आम जनता सभी को आसानी से शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर अपराधियों ने बिहार के मुंगेर में प्रशांत कुमार को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर अपना टारगेट बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार को इंस्टाग्राम पर एक पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था, जिसमें निवेश के बदले लाभ देने का झांसा दिया गया। इसी चककर में प्रशांत कुमार से साइबर ठगों ने 4 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए। वहीं जब पीड़ित को अपने साथ हुई साइबर ठगी की जानकारी हुई तो उसने 1930 पर साइबर फ्रॉड की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में पीड़ित प्रशांत ने बताया कि 3 नवम्बर को उसके इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का आफर आया। इसके बाद उसे टेलीग्राम का लिंक भेज कर जॉब आईडी दिया गया। लिंक के माध्यम से उसको एक वेबसाइट से जोड़ा गया। वीआईपी मर्चेन्ट एक्टिविटी ग्रुप के नाम से बने टेलीग्राम आईडी में 1500 लोग जुड़े थे। इसके बाद उसको शुरुआत में 180 से 1 हजार रुपये तक का फायदा हुआ। मोटे मुनाफे का झांसा देकर उससे कई बार में 4 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। लेकिन उसके बाद राशि आना बंद हो गया और उसे ग्रुप से भी हटा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने 1930 पर साइबर ठगी का ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को पीड़ित ने साइबर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया।
साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर लिखित शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने पर पीड़ित का 45 हजार रुपया होल्ड हुआ है। थानाध्यक्ष ने लोगों से ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब के झांसे में नहीं आने की अपील की है। बता दें कि साइबर ठगों ने ठगी के लिए टेलीग्राम को नया हथियार बना लिया है। ठग लोगों को टेलीग्राम से जोड़कर झांसा देते हैं और मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते हैं।