Edited By Harman, Updated: 27 Dec, 2024 02:26 PM
बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। घर में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां गुरूवार को देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर निजी सकूल में कार्यरत शिक्षक की हत्या कर दी है। वहीं इस हत्या के बाद पूरे इलाके में...
छपरा: बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। घर में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां गुरूवार को देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर निजी सकूल में कार्यरत शिक्षक की हत्या कर दी है। वहीं इस हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर का है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिक्षक संजीव कुमार राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात संजीव कुमार राय अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान खिड़की से बंदूक घुसाकर किसी ने उन्हें गोली मार दी। वहीं इस संबंध में मृतक शिक्षक के भाई ने बताया उन्हें घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह चार बजे बच्चे कोचिंग के लिए आए।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।