Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Sep, 2024 01:14 PM
यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। आए दिन शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते हैं। हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करते नजर आती हैं। ताजा...
सहरसा: यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है। आए दिन शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करते पकड़े जाते हैं। हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के मंसूबे को नाकाम करते नजर आती हैं। ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आया है, जहां सौर बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो वाहनों पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
42 बोतल विदेशी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सौर बाजार थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार एवं मिनी वैन में विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर शराब कारोबारी सोनवर्षा राज से सौर बाजार के तरफ आ रही हैं। इस सूचना के आधार पर सौर बाजार थाना से कुछ दूरी पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन जांच के क्रम में एक कार को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही कार पर सवार तीन लोगों ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। कार की तलाशी लेने पर 42 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।
एक मिनी वैन की भी ली गई तलाशी
वहीं, वाहन जांच के दौरान एक मिनी वैन को भी रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मिनी वैन से 776 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मिनी वैन पर दो लोग सवार थे। इन मामलों में पांच लोग सुपौल जिला निवासी प्रभाष कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रभात कुमार, विनोद कुमार साह और विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।