Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Jan, 2026 02:03 PM

Tejaswi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव पार्टी के महासचिव भोला यादव ने रखा था, जिसे...
Tejaswi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव पार्टी के महासचिव भोला यादव ने रखा था, जिसे नेताओं ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इस बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी, संजय यादव, मीसा भारती समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, संजय यादव, मीसा भारती समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।इधर, तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, 'गिरोह-ए-घुसपैठ की कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक...।' सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की लगातार बिगड़ती सेहत और कानूनी व्यस्तताओं को देखते हुए पार्टी अब नेतृत्व की जिम्मेदारी अगली पीढ़ी को सौंपने की दिशा में आगे बढ़ी है।