Edited By Ramanjot, Updated: 11 Sep, 2022 05:20 PM

घटना जिले के बरियारपुर एशियन हाइवे-42 की है। बताया जा रहा है कि राजेपुर से ऑटो पर सवार दस लोग पूजा करने के लिए बैरिया देवी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहा बालू से ओवरलोड ट्रक ऑटो पर पलट गया। ट्रक पलटने से ऑटो सवार लोगों के साथ एक...
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

बैरिया देवी मंदिर जा रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के पास हुई। बताया जा रहा है कि राजेपुर से ऑटो पर सवार दस लोग पूजा करने के लिए बैरिया देवी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहा बालू से ओवरलोड ट्रक ऑटो पर पलट गया। ट्रक पलटने से ऑटो सवार लोगों के साथ एक साइकिल चालक भी ट्रक के नीचे दब गया। घटना में 4 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्रेन की मदद से निकाले गए शव
हादसा इतना भयानक था कि लोगों के शव ट्रक के नीचे दब गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है।