Edited By Ramanjot, Updated: 27 Dec, 2024 04:09 PM
वीरेंद्र ने शुक्रवार को समस्तीपुर परिसदन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति परिस्थितियों का खेल है और इस राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है और ना ही परमानेंट एक दूसरे का दुश्मन। उन्होंने कहा कि सामाजिक पृष्ठभूमि के लोग कभी...
समस्तीपुर: बिहार विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि खरमास के बाद प्रदेश की राजनीतिक में एक बड़ा खेल होगा।
वीरेंद्र ने शुक्रवार को समस्तीपुर परिसदन में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति परिस्थितियों का खेल है और इस राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है और ना ही परमानेंट एक दूसरे का दुश्मन। उन्होंने कहा कि सामाजिक पृष्ठभूमि के लोग कभी भी अधिक दिनों तक सांप्रदायिक शक्तियों के साथ नहीं रह सकते हैं। इसलिए प्रदेश में खरमास के बाद एक बड़ा राजनीतिक खेल होगा।
"राजद में कोई विवाद नहीं, यह दल एकजुट और मजबूत"
राजद विधायक ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राजद में कोई विवाद नहीं है और यह दल एकजुट और मजबूत है। उन्होंने केन्द्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगाया कि देश के बड़े-बड़े सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। इस अवसर पर राजद के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे।