Edited By Ramanjot, Updated: 13 Dec, 2024 12:54 PM
मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी और मंत्री विजय चौधरी जी के उपस्थिति में शंकरा नेत्रालय के साथ एमओयू साइन हुआ है और बिहार सरकार की ओर से शंकरा नेत्रालय को कंकड़बाग में जमीन भी दी जा रही है, जिस पर शंकर...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मौजूदगी में आज शंकर नेत्रालय (Shankar Netralaya) के साथ बिहार सरकार ने एमओयू साइन किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार के लिए बहुत बड़ा दिन है। अब बिहार के लोगों को चाहे कितनी भी गंभीर आंख की बीमारी होगी, उसके लिए बिहार के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि हम लोग सब जानते हैं देश का जो सबसे बेहतरीन अस्पताल है शंकर आई फाऊंडेशन। जहां सब कोई इलाज करने जाते हैं। अब वह अस्पताल बिहार में बनने जा रहा है।
मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी और मंत्री विजय चौधरी जी के उपस्थिति में शंकरा नेत्रालय के साथ एमओयू साइन हुआ है और बिहार सरकार की ओर से शंकरा नेत्रालय को कंकड़बाग में जमीन भी दी जा रही है, जिस पर शंकर नेत्रालय के द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा और डेढ़ साल में बिहार के लोगों को शंकर अस्पताल की सब सुविधा पटना में मिलेगी। आज बहुत बड़ा तोहफा नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि शंकरा नेत्रालय का अस्पताल बिहार में खुला। इसके लिए सार्वजनिक रूप से आग्रह वाराणसी में किया था। दरभंगा में भी सूचना दी थी और प्रधानमंत्री का जो पहल हुआ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जल्दी के साथ जमीन उपलब्ध कराया। डॉक्टर रमणी शंकरा नेत्रालय की ओर से आए थे। उन्होंने आज एमओयू को साइन किया है। आज बिहार के लिए बहुत बढ़िया दिन है।