Edited By Harman, Updated: 22 Dec, 2025 10:49 AM

School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में गोपालगंज जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज से 24 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश (Gopalganj School...
School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। ऐसे में गोपालगंज जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी, निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज से 24 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश (Gopalganj School Closed) जारी किया है। प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक ने स्कूल बंद के आर्डर जारी किए है। डीएम के आदेश के अनुसार, कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल।। School Closed
प्रभारी डीएम कुमार निशांत विवेक आदेश के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश 22 दिसंबर से प्रभावी होकर 24 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
बता दें कि बिहार में सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया। शीत लहर और घने कोहरे के कारण ठिठुरन बढ़ गई है जिससे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है।