Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Dec, 2025 01:02 PM

School Closed: बिहार में ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी बीच दरभंगा जिले में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद (School Closed In Bihar) कर दिए गए हैं। दरअसल, दरभंगा जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए...
School Closed: बिहार में ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी बीच दरभंगा जिले में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद (School Closed In Bihar) कर दिए गए हैं। दरअसल, दरभंगा जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का (School Closed in Darbhanga) आदेश जारी कर दिया है।
22 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल।। School Closed
यह आदेश 22 दिसंबर तक लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस दौरान कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी और प्री-स्कूल 22 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय आना अनिवार्य होगा। इधर, ठंड और कोहरे की वजह से पटना जिला प्रशासन ने फिर से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी और पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट और Orange अलर्ट जारी किया है। 26 जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इस कड़ाके की ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है। मौसम की यही स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रह सकती है।