Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2025 02:03 PM

School Closed in Bihar: बिहार में ठंड बढ़ती जा रही है। घने कोहरे और शीतलहर की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच सहरसा जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन (Bihar School Closed) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिले में नर्सरी से कक्षा 10...
School Closed in Bihar: बिहार में ठंड बढ़ती जा रही है। घने कोहरे और शीतलहर की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच सहरसा जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन (Bihar School Closed) ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिले में नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 दिसंबर तक बंद (School Closed in Sarhasa) कर दिया गया है।
25 दिसंबर तक स्कूल बंद।। School Closed in Bihar
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने 25 दिसंबर 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत लिया गया है। यह आदेश 20 दिसंबर 2025 से लागू हुआ है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। डीएम के आदेश के अनुसार, जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान के कारण कक्षा 10 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 25 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले 4 से 5 दिनों तक राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इस कड़ाके की ठंड से राहत की कोई संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-School Closed: बिहार के इस जिले में 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
यह भी पढ़ेंः- School Closed: अब बिहार के इस जिले में बंद हुए स्कूल, शीतलहर के बीच DM का बड़ा आदेश