Edited By Ramanjot, Updated: 05 Nov, 2022 11:42 AM

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही विभिन्न राज्यों में पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें ओडिशा में...
पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही विभिन्न राज्यों में पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर शामिल हैं। इन सीटों के लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी जब गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी।

बता दें कि आरजेडी विधायक अनिल सहनी की सदस्यता जाने के बाद कुढ़नी विधानसभा सीट खाली हुई है। दरअसल, अनिल सहनी LTC घोटाले में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था।