बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अनवर बोले- गठबंधन में विलंब से हुआ नुकसान

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Nov, 2020 01:32 PM

anwar said on the disappointing performance of congress in the election

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ और...

नई दिल्ली/पटनाः कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से नुकसान हुआ और अब इससे सबक लेते हुए पार्टी को दूसरे राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के चुनावी प्रदर्शन पर आत्मचिंतन करने को लेकर कांग्रेस आलाकमान गंभीर है और आने वाले समय में कारणों का पता लगाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की घटक कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर सिमट गई, जबकि उसने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के सत्ता से दूर रह जाने का एक प्रमुख कारण कांग्रेस के इस निराशाजनक प्रदर्शन को भी माना जा रहा है। कटिहार से कई बार लोकसभा सदस्य रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री अनवर ने कहा, ‘‘बिहार में बदलाव का माहौल बन चुका था। हम इसका पूरा लाभ नहीं उठा पाए। हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस 70 सीट पर लड़ी है तो कम से कम 50 फीसदी सीटें जीतेगी। लेकिन हम 19 पर रुक गए। इससे थोड़ा झटका लगा। अगर महागठबंधन की सरकार नहीं बनी तो थोड़ी जिम्मेदारी हम लोगों की है।''

अनवर ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘आलाकमान और राहुल गांधी का पूरा सहयोग मिला। लेकिन कहीं न कहीं हमारी कमजोर रही है। अगर कमजोरी नहीं होती तो 35-40 सीटें मिलतीं। आगे इसका विश्लेषण होगा कि क्या वजह रही है कि प्रदर्शन ऐसा रहा।'' उन्होंने कहा, ‘‘आत्मचिंतन होना चाहिए। हमने भी अपनी तरफ से मांग की है। मुझे लगता है कि आलाकमान भी इसको लेकर गंभीर है।'' इस प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘ अभी इतना जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। कहीं न कहीं विफलता है। उसी की हमें पहचान करनी है ताकि आने वाले साल में होने जा रहे चुनाव में इनको दोहराने से बचा जाए। हम चाहते हैं कि चुनाव में शामिल लोगों, उम्मीदवारों और जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों से बातचीत करके पता किया जाए कि कहां गलती हुई।''

यह पूछे जाने पर कि इस प्रदर्शन के पीछे का मुख्य कारण गठबंधन में विलंब है तो अनवर ने कहा, ‘‘राहुल जी ने जुलाई के महीने में ही कहा था कि गठबंधन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेनी चाहिए। यह कहना बिल्कुल सही है कि गठबंधन में बहुत विलंब हुआ। अगर यह समय से हो जाता तो शायद चुनाव प्रचार में फायदा मिलता।'' अनवर ने कहा, ‘‘ अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाला है। यह बात बिल्कुल सही है कि इस चुनाव में बिहार में जो कमियां रही हैं उनसे सीख लेने की जरूरत है। हमें पहले से तैयार रहना चाहिए। अगर हमें गठबंधन में जाना है तो हमें इसकी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!