Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Dec, 2025 12:40 PM

Arrah Crime News: बिहार के आरा जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर संपत्ति बंटवारे को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को...
Arrah Crime News: बिहार के आरा जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर संपत्ति बंटवारे को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर स्थित आमीर टोला मोहल्ले का है। मृतक की पहचान 62 वर्षीय सतिन्द्र नाथ प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सतिन्द्र नाथ प्रसाद का बड़ा बेटा लंबे समय से उनके साथ संपत्ति को लेकर विवाद करता आ रहा था। गुरूवार देर रात को भी संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों के भी कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपने पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।