Edited By Harman, Updated: 18 Apr, 2025 09:03 AM

बिहार के अररिया जिले में खनन माफिया के सहयोगियों ने बृहस्पतिवार को खनन विभाग के अधिकारियों की एक टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी जबरन छीन...
अररिया: बिहार के अररिया जिले में खनन माफिया के सहयोगियों ने बृहस्पतिवार को खनन विभाग के अधिकारियों की एक टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी जबरन छीन ली। अधिकारियों ने पहले इसे जब्त कर लिया था। अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया, ‘‘रामपुर में यह घटना उस दौरान हुई जब खनन विभाग के अधिकारियों की एक टीम अवैध खनन गतिविधियों की जांच करने के लिए वहां गई थी। अधिकारियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थी। खनन माफिया के सहयोगियों ने अधिकारियों पर हमला किया और आरोपियों ने अधिकारियों के पास से जब्त ट्रैक्टर को जबरन छीन लिया और फरार हो गए।''
पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कहा, ‘‘हम खनन अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद पुलिस कार्रवाई तुरंत शुरू हो जाएगी।'' अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि, जिला खनन अधिकारी अभिजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में खनन निरीक्षक मोहम्मद अरमान घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संबंध में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं।''