Bihar Crime News: समस्तीपुर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल से घर लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Nov, 2024 05:39 PM

teacher shot dead in samastipur

बिहार में समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम शिक्षक चितरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पटोरी के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बिरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि जिले...

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम शिक्षक चितरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

PunjabKesari

स्कूल से घर लौट रहे थे शिक्षक
पटोरी के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बिरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि जिले के जोड़पुरा स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक चितरंजन कुमार अपने विद्यालय से मंगलवार देर शाम मोहिउद्दीननगर थाना के टांड़ा गांव अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया। शिक्षक को घायलावस्था मे समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृत शिक्षक प्रमुख चिकित्सक डॉ. आनंदू दास के पुत्र बताए गए हैं। इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं नमामि गंगे के जिलाध्यक्ष धर्मवीर कुमार कुवंर ने शिक्षक हत्याकांड पर दुख प्रकट करते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!