Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2025 10:13 AM

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतें स्थिर ₹1,99,500 प्रति किलो रही। साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी में ₹1,09,800 यानी 122.41% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Silver Price Today Bihar : Silver Price Today (चांदी का भाव आज) लगातार उतार-चढ़ाव के बीच उच्च स्तर पर बना हुआ है। IBJA (Indian Bullion and Jewellers Association) के अनुसार मंगलवार सुबह चांदी की कीमत घटकर ₹1,93,417 प्रति किलो हो गई। वहीं, Akhil Bharatiya Sarrafa Sangh के मुताबिक सभी टैक्स सहित चांदी का भाव ₹1,99,500 प्रति किलो पर पहुंच गया।
एमसीएक्स (MCX) पर March 2026 Silver Futures में भी तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत ₹5,255 बढ़कर ₹1,98,106 प्रति किलो पर रही। हालांकि, यह शुक्रवार को छुए गए अब तक के उच्चतम स्तर ₹2,01,615 प्रति किलो से नीचे रही।
पिछले दिन का भाव और सालाना रिकॉर्ड
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतें स्थिर ₹1,99,500 प्रति किलो रही। साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी में ₹1,09,800 यानी 122.41% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 31 दिसंबर 2024 को यह भाव ₹89,700 प्रति किलो था। वैश्विक बाजार में भी चांदी का हाजिर भाव 63.96 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बिहार के प्रमुख शहरों में ताजा चांदी का भाव
- पटना: ₹2,03,100 प्रति किलो
- गया: ₹1,99,900 प्रति किलो
- भागलपुर: ₹2,00,500 प्रति किलो
- मुजफ्फरपुर: ₹1,98,800 प्रति किलो
- नालंदा: ₹1,97,700 प्रति किलो
स्थानीय ज्वैलर्स के अनुसार, पटना में चांदी की कीमत ने पिछले दिनों का उच्च स्तर पार कर लिया है, और ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह बना हुआ है।
एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं
Reliance Securities के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के आसपास बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सालाना आधार पर चांदी में 100% से अधिक की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। इसके पीछे सीमित भंडार, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा सेंटर जैसे औद्योगिक क्षेत्र की मांग, और ETF निवेश व खुदरा खरीदारी का योगदान है।
Motilal Oswal Financial Services Ltd. के जिंस विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि इस सप्ताह वैश्विक आर्थिक आंकड़े जैसे US PMI, Employment Data और CPI चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं।