MEMU Special Train: भागलपुर से देवघर जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद, यात्रियों में मायूसी

Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2025 09:32 PM

bhagalpur to deoghar train

पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शुरू की गई भागलपुर से देवघर जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन को 16 मई 2025 से बंद कर दिया है।

भागलपुर: पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शुरू की गई भागलपुर से देवघर जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन को 16 मई 2025 से बंद कर दिया है। रेलवे की ओर से इसके बंद किए जाने की आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। इस ट्रेन के बंद होने से श्रद्धालुओं और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी निराशा हाथ लगी है।

सस्ती और सुविधाजनक थी यह ट्रेन, अब बस ही विकल्प

शाम 3:30 बजे भागलपुर से चलने वाली इस ट्रेन का किराया मात्र 30 रुपये था, जिससे सैकड़ों यात्री देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन कर अगली सुबह घर लौट सकते थे। अब बस सेवा ही विकल्प बचा है, जिसमें भागलपुर से देवघर का किराया 150 रुपये से अधिक है। इससे आम यात्रियों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।

कई बार बढ़ाया गया था परिचालन का समय

देवघर में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को शुरुआत में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलाया गया। फिर इसे क्रमश: 25 अप्रैल, 2 मई, 5 मई और अंत में 13 मई तक बढ़ाया गया। लेकिन 14 मई को इसका परिचालन रद्द कर दिया गया और 16 मई से इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया।

ट्रेन का शेड्यूल और यात्रा विवरण

03148 नंबर की यह ट्रेन हर दिन भागलपुर से शाम 3:30 बजे रवाना होकर रात 7:30 बजे देवघर पहुंचती थी। वहां से गोड्डा होते हुए यह फिर देवघर लौटती और अगली सुबह 11:30 बजे 03147 नंबर बनकर भागलपुर के लिए प्रस्थान करती थी, जो दोपहर 2:50 बजे पहुंचती थी।

आठ स्टेशनों पर रुकती थी यह ट्रेन

इस ट्रेन की रूट में आठ स्टेशन शामिल थे — टेकानी, धौनी, बाराहाट, मुरहरा, बांका, करझौसा, कटोरिया और चांदन। इन स्टेशनों से सवारियों को लेकर यह देवघर पहुंचती थी।

सावन में हो सकता है ट्रेन का नियमित संचालन

प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार के मुताबिक, “फिलहाल यह ट्रेन बंद कर दी गई है, लेकिन सावन में भारी भीड़ को देखते हुए इसे नियमित रूप से चलाने की योजना पर काम हो रहा है।”

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!