Teej Special Mehndi Designs: हरियाली तीज पर दिखें सबसे खूबसूरत, ट्राई करें ये लेटेस्ट बैक और फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Jul, 2025 09:38 PM

teej special mehndi designs

हरियाली तीज जैसे पर्व पर महिलाएं पारंपरिक लुक में सज-धज कर व्रत रखती हैं और हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं।

Teej Special Mehndi Designs: बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। खासकर हरियाली तीज जैसे पर्व पर महिलाएं पारंपरिक लुक में सज-धज कर व्रत रखती हैं और हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो ये traditional yet modern mehndi designs आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।

सादगी में सुंदरता  | LotusDesign #SimpleMehndiLook

PunjabKesari

जो महिलाएं और लड़कियां सिंपल और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं, उनके लिए कमल और बेल-बूटी वाले ये पैटर्न बेहद खूबसूरत हैं। इन्हें front hand mehndi design के रूप में ट्राई किया जा सकता है।

मांडला और घंटी टिक्की डिज़ाइन | MandalaPattern #BackHandStyle

PunjabKesari

मांडला स्टाइल की मेहंदी में गोल टिक्की, घंटी और चैक्स डिजाइन का कॉम्बिनेशन इस सीजन में बेहद ट्रेंड में है। खासकर back hand mehndi patterns में इस तरह की डिजाइन गर्ल्स में काफी पॉपुलर हो रही है।

ब्रेसलेट मेहंदी | BraceletMehndi #TrendyTeejLook

PunjabKesari

अगर आप स्टाइलिश और यूनिक मेहंदी डिज़ाइन चाहती हैं तो bracelet style mehndi design एक शानदार ऑप्शन है। इसमें मांडला और अरेबिक फ्लावर पैटर्न का मिक्स देखने को मिलता है, जो आपको देगा बिल्कुल नया फेस्टिव टच।

मांडला के साथ चैक्स फिंगर डिजाइन  | FloralMandala FingerTipChecks

PunjabKesari

फूलों वाली मांडला डिजाइन में इस बार चैक्स फिंगर टिप्स का तड़का आपको मिलेगा एकदम नया और स्टाइलिश लुक। यह डिज़ाइन unique finger mehndi design के तौर पर उभर रही है।

मोर, हाथी और बेल|  peacock and elephant mehndi motifs

PunjabKesari

बिहार की सांस्कृतिक रेखाओं से जुड़े peacock and elephant mehndi motifs आज भी हर तीज में खास पसंद किए जाते हैं। इन डिज़ाइनों में आपको कमल, बेल-बूटी, और मांडला का सुंदर मेल देखने को मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!