Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Apr, 2023 05:31 PM

बता दें कि बीते मंगलवार को महावीर जयंती थी। महावीर जयंती पर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ...
पटनाः रामचरितमानस को लेकर बयान देने वाले बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर (Prof. Chandrasekhar) एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल, शिक्षा मंत्री ने महावीर जयंती के अवसर पर ट्वीट कर बधाई दी, लेकिन इस ट्वीट के साथ उन्होंने भगवान महावीर की फोटो की जगह भगवान बुद्ध की तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो के कारण शिक्षा मंत्री काफी ट्रोल हो रहे हैं।

महावीर जयंती पर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी थी बधाई
बता दें कि बीते मंगलवार को महावीर जयंती थी। महावीर जयंती पर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ भगवान महावीर की जो फोटो लगाई, उसमें भगवान महावीर जी को चादर पहने हुए है। इसलिए शरीर पर चादर की वजह से ये फोटो भगवान महावीर का नहीं बल्कि भगवान बुद्ध का लग रहा है। भगवान महावीर ने तो वस्त्र त्याग दिया था।

कई लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
वहीं शिक्षा मंत्री के इस ट्वीट के बाद कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, दुखद है कि आप शिक्षा मंत्री हैं। एक यूजर्स ने लिखा है-' बिहार से होकर भी भगवान महावीर और भगवान बुद्ध का अंतर नहीं पता बेहद दुखद!' तो वहीं कुछ लोगों ने शिक्षक बहाली को लेकर कई सवाल भी पूछते हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री के एक ट्वीट पर कुछ दिन पहले बीजेपी के प्रवक्ता ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि 'शिक्षा मंत्री जी तेल चित्र नहीं तैल चित्र होता है।'