HPV टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य बना बिहार, विश्व कैंसर दिवस पर हुई शुरुआत

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Feb, 2025 12:09 PM

bihar became the first state in the country to administer hpv vaccine

गया में बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर की गई।

गया: गया में बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की शुरुआत मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर की गई। इस दौरान जिले में 9 से 14 वर्ष आयुवर्ग की चिह्नित बालिकाओं को ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीका का पहला डोज लगाकर गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखने की विशेष पहल की शुरुआत हुई। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर टीकाकरण की शुरुआत की गई।

प्रदेश में हर साल 30 वर्ष की उम्र के बाद अधिंकाश महिलाएं गर्भाशय कैंसर से पीड़ित

डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जिले में बालिकाओं को चिह्नित कर एचपीवी का टीकाकरण किया जायेगा। 600 एचपीवी टीकाकरण डोज यहां उपलब्ध करा दिया गया है। राज्य में हर साल 30 वर्ष की उम्र के बाद बहुत सी महिलाएं गर्भाशय कैंसर से ग्रसित हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण की शुरुआत की गई है। 

टीका लगने से सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना होगी खत्म

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजा राम प्रसाद ने बताया कि जिले के चिह्नित सरकारी और प्राथमिक विद्यालयों की बालिकाओं को एचपीवी टीका लगाया जाना है। पहले डोज के छह माह बाद दूसरा डोज लगाया जायेगा। टीका लगाने से सभी लाभार्थियों को सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना खत्म हो जायेगी और लाभार्थी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर ग्रसित होने से सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद 30 मिनट चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया, ताकि किसी तरह की जरूरत होने पर चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!